4pillar.news

वाइट लहँगा, मांग में सिंदूर लगाए बेहद खूबसूरत नजर आई तेजस्वी प्रकाश, लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो देख फैंस कर रहे तारीफ 

मार्च 8, 2022 | by

White lehenga, Tejaswi Prakash looked very beautiful wearing vermilion in demand, fans are praising by watching the latest spotted video

तेजस्वी प्रकाश का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजस्वी मांग में सिंदूर लगाए और वाइट लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही है। उनकी मांग में सिंदूर देख कंई फैंस तो उनसे शादी को लेकर सवाल भी पूछते नजर आए।

बिग बोस 15 विजेता तेजस्वी प्रकाश अपने चुलबुले अंदाज से सभी का दिल जीत लेती है। तेजस्वी आए दिन अपने फैंस के बीच सुर्ख़ियों में बनी ही रहती है,फिर चाहे वह अपने इंस्टा पोस्ट को लेकर या फिर अपने लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो को लेकर। फैंस को तेजस्वी के हर अदा पसंद आती है। हाल ही में उनका एक स्पॉटेड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जिसमें एक्ट्रेस काफी सजी-धजी नजर आ रही है।

मांग में लगे सिंदूर ने खिंचा सबका ध्यान

तेजस्वी का ये लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयनी ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता ही कि तेजस्वी ने वाइट कलर का प्यारा सा लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है जो उनके लुक में और भी चार चाँद लगा रही है। इस दौरान तेजस्वी ने मांग में सिंदूर भी लगा रखा था, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

तेजस्वी का ये वीडियो देख उनके कंई फैंस असमंजस में पड़ गए कि कहीं उन्होंने चुपके से शादी तो नहीं कर ली, लेकिन ये सच नहीं है। तेजस्वी का ये वीडियो नागिन के सेट के दौरान का है जहां उन्होने सीरियल ‘नागिन’ में अपने किरदार प्रथा के लिए ये अवतार धारण किया है। तेजस्वी के ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस प्रीटी, ब्यूटीफुल जैसे कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version