Site icon 4PILLAR.NEWS

Celebritiy Master Chef: तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना और दीपिका कक्कड़ सहित ये सितारे टीवी पर खाना पकाते आएँगे नजर, देखिए वीडियो 

Celebritiy Master Chef में नजर आएंगी तेजस्वी प्रकाश

Celebritiy Master Chef

Celebritiy Master Chef: तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़ और फैजु सहित कंई सितारे सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आने वाले है। ये सितारे

सोनी टीवी पर जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टर शेफ नाम का एक कुकिंग शो शुरू होने वाला है। इस शो में कंई जाने-माने सितारे कुकिंग करते हुए नजर आएँगे। हाल ही में इस शो का प्रोमों सामने आया है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश सहित कंई सितारों को खाना पकाते हुए देखा जा सकता है।

Celebritiy Master Chef में नजर आएँगे ये सितारे

दरअसल हाल ही में सोनी टीवी ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का प्रोमो शेयर किया है। इस शो में विकास खन्ना और रनवीर बरार जज के रूप में नजर आएँगे, वहीं फराह खान इस इस शो को होस्ट करते दिखेंगी।

बता दे कि इस शो में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, फैजु, अर्चना गौतम, उषा नडकर्नी और निक्की तंबोली सहित कंई सितारे नजर आएँगे।

कब और कहाँ देख सकते है ये शो ?

बता दे कि ये शो जल्द ही सोनी टीवी पर प्रीमियर होगा। हालाँकि अभी तक इस शो की रिलीज डेट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी देखें : करण कुंद्रा ने प्राइवेट यॉट पर मनाया गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का बर्थडे, तस्वीरें शेयर कर बोले- हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस

Exit mobile version