Site icon 4PILLAR.NEWS

हम 6 साल की बच्ची का रेप कर मारने वाले आरोपी पल्लकोंडा राजू को ढूंढ़कर एनकाउंटर करेंगे:तेलंगाना मंत्री चमकूरा मल्ला रेड्डी

हैदराबाद के सैदाबाद इलाके में पल्लकोंडा राजू नाम के एक आरोपी ने पिछले दिनों 6 साल की बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। नाबालिग के साथ रेप और मर्डर की इस घटना से आहत मंत्री चमकूरा मल्ला रेड्डी ने आरोपी को ढूंढकर उसका एनकाउंटर करने की बात कही है। आरोपी राजू फरार चल रहा है।

हैदराबाद के सैदाबाद इलाके में पल्लकोंडा राजू नाम के एक आरोपी ने पिछले दिनों 6 साल की बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। नाबालिग के साथ रेप और मर्डर की इस घटना से आहत मंत्री चमकूरा मल्ला रेड्डी ने आरोपी को ढूंढकर उसका एनकाउंटर करने की बात कही है। आरोपी राजू फरार चल रहा है।

तेलंगाना : सैदाबाद इलाके में 6 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या करने वाला, फरार चल रहा, पल्लकोंडा राजू को ढूंढने वाले या पुलिस को उसकी सुचना देने वाले को 10 लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की गई है। यह घोषणा हैदराबाद पुलिस ने की है। आरोपी 30 वर्षीय पल्लकोंडा राजू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सुचना देने वाले को 10 लाख रूपये का इनाम देगी। छोटी बच्ची के साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राजू का तेलंगाना के मंत्री चमकूरा मल्ला रेड्डी ने ढूंढकर एनकाउंटर करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें,तेलंगाना पुलिस ने महिला पशु चिकित्सक रेप कांड के सभी चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया

तेलंगाना के मंत्री रेड्डी ने कहा ,” नाबालिग का रेप और मर्डर करने वाले आरोपी का एनकाउंटर होना चाहिए। हम आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे और उसका एनकाउंटर करेंगे। दुःख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। हम पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देंगे। हम उन्हें दिलासा देते रहेंगे। “

Exit mobile version