Site icon 4PILLAR.NEWS

‘कसा हुआ तीर हुस्न का’ शमा सिकंदर के लुक पर फ़िदा हुए फैंस, देखें फोटो

Shama Sikander के लुक पर फ़िदा हुए फैंस, देखें फोटो

Shama Sikander: आमिर खान के साथ मन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो साझा की है। एक्ट्रेस ने फोटो साझा करते हुए एक शेर भी अर्ज किया है। शमा की तस्वीर के साथ साथ उनका शायरना अंदाज भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Shama Sikander की फोटो हुई वायरल

अभिनेत्री शमा सिकंदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो साझा करती रहती है। हाल में में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक सुंदर तस्वीर शेयर की है। शमा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए शायराना अंदाज में ‘शमा’ बांध दिया।

कसा हुआ तीर हुस्न का, जरा संभल कर

शमा सिकंदर ने अपनी फोटो के कैप्शन में एक शेर लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा ,” कसा हुआ तीर हुस्न का, जरा संभल कर रहियेगा। नजर नजर को मारेगी तो कातिल हमें न कहियेगा। ” शमा का ये शेर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। उनकी फोटो पर फैन खूब कमेंट कर रहे हैं।

शमा सिकंदर की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ,” अर्ज किया है। बार बार ढूंढता हूँ नोटिफिकेशन तेरे नाम की। जब तू ही न दिखी तो मेरी शायरी किस काम की। ” इस तरह और भी कई यूजर शमा की फोटो पर कमेंट कर रहे हैं।

शमा सिकंदर की डेब्यू फिल्म

बता दें, शमा सिकंदर ने 1999 में रिलीज हुई आमिर खान और मनिषा कोइराला की फिल्म मन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शमा को टीवी धारावाहिक ‘ये मेरी लाइफ है’ से खूब पॉप्युलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी , उत्तर और दक्षिण की भाषाओँ में अभिनय किया। 41 वर्षीय अभिनेत्री अपने अभिनय के दम पर कई अवार्ड्स भी जीत चुकी है।

Exit mobile version