4pillar.news

केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन कटौती पर वित्त मंत्रालय ने किया स्पष्ट

मई 11, 2020 | by

Finance Ministry clarified on salary cut of central employees

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से देश की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। जिसके चलते मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी। जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने अपना रुख स्पष्ट किया है।

कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थ व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन और देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ हवाबाजी वाली खबरें आ रही थी। जिनमें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी काटने की की बात चलती आ रही है

वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने वाली रिपोर्ट्स को फेक और निराधार बताया है। मंत्रालय ने ट्वीटर पर लिखा ,” केंद्र सरकार के किसी भी वर्ग के कर्मचारियों के वर्तमान वेतन में सरकार के पास कटौती करने के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मीडिया के कुछ वर्गों की खबरें झूठी हैं ,जिनका कोई आधार नहीं है। ”

इसी खबर को PIBFactCheck ने निराधार बताते हुए ट्वीट किया। लिखा ,” दावा: टाइम्स नाउ ने बताया है कि केंद्रीय सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 30% की कटौती की है   #PIBFactCheck: गलत। उनके वेतन में किसी भी कटौती के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है। पहले ही मंत्री ने इनकार कर दिया। “

RELATED POSTS

View all

view all