4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज ,12573 लोगों की मौत

जून 19, 2020 | by

Highest number of corona virus cases registered in India in last 24 hours, 12573 people died

भारत कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 12573 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे COVID-19 के 13586 नए मामले दर्ज किए गए। देखें, कोरोना रिपोर्ट।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ,देश में अब तक कोरोना वायरस के 380,532 कुल मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 163248 है। वहीँ इस बीमारी को हराकर ठीक होने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। जिनकी संख्या 204710 है । अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 12573 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस के कारण पिछले एक दिन में 380 लोगों की जान जान जा चुकी ही। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस को हराने के बाद 204710 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 53.79 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

वहीँ राज्यों के बारे में बात करें तो देश राज्य महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 5751 मौतें हो चुकी हैं। दूसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली है , जहां 1969 लोग कोविड 19 के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। तीसरे नंबर पर , गुजरात में मौत का आंकड़ा 1591 तक पहुंच गया है। जिसके बाद तमिलनाडु में 625 और पश्चिम बंगाल में 518 लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all