Site icon 4PILLAR

शरत चंद्र IAS IPS प्रशिक्षण अकादमी ने सोनू सूद के नाम पर एक विभाग बनाया।अभिनेता ने दी दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रिया

कोरोना वायरस महामारी के दौर में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर शरत चंद्र प्रशिक्षण अकादमी ने एक विभाग बनाया है।

कोरोना वायरस महामारी के दौर में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर शरत चंद्र प्रशिक्षण अकादमी ने एक विभाग बनाया है।

विजयवाड़ा स्थित आईएएस और आईपीएस ट्रेनिंग अकादमी ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर कला और मानविकी विभाग ( Department Of Arts And Humanities) बनाया है। सोनू सूद ने अपने नाम पर अकादमी में विभाग बनने पर प्रतिक्रिया दी है।

https://twitter.com/SonuSood/status/1334065043428806661

दरअसल,हरिचरण पुडीपेड्डी नांम के आईएएनएस पत्रकार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,” सबसे प्रतिष्ठित IAS और IPS प्रशिक्षण अकादमी में से एक जिसे “शरत चंद्र IAS अकादमी” कहा जाता है, ने सोनू सूद के नाम पर एक विभाग बनाया है।” हरिचरण ने इस ट्वीट को सोनू सूद को टैग करते हुए ओके हैंड और रेड हार्ट की इमोजी बनाई है ।

आईएएनएस पत्रकार के ट्वीट को क्वोट करते हुए सोनू सूद ने दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रिया दी है। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा,” काश मेरी मम्मी यह देखने के लिए वहां होती।” अभिनेता ने ट्वीट के साथ हाथ जोड़ने इमोजी साझा की है।

सोनू सूद का ये ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है।लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ट्वीट के रिप्लाई में सोनू सूद से मदद की गुहार भी लगाते नजर आ रहे हैं ।

Exit mobile version