Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 203 दिन बाद दर्ज हुए कोरोना संक्रमण के सबसे कम 18833 नए केस ,देखें वर्ल्ड चार्ट

भारत में पिछले 203 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम 18833 नए मामले दर्ज किए गए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थोड़ा काम होती नजर आ रही है। स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18833 नए COVID संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं।

स्वास्थय एवं  परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 6 अक्टूबर,बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 18833 नए मामले दर्ज हुए हैं। यह आंकड़े पिछले 203 दिन बाद सबसे कम दर्ज किए गए हैं। देश में बीते 24 घंटों में 203 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीँ अब पुरे देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 2,46,687 रह गए हैं। जिसके बाद रिकवरी दर 98 फीसदी तक पहुंच गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 5 अक्टूबर को 14,09,825 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। जिसके बाद कुल कोरोना सैंपल की संख्या 57,68,03,867 हो गई है यानि इतने लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।

कोरोना की चपेट में टॉप 5 देश 

वहीँ कोरोना के वर्ल्ड चार्ट की बात करें तो विश्व भर में कोरोना संक्रमण के कुल 235,801,200 मामले हैं। जिनमें से पहले स्थान पर अमेरिका 43,945,725 मामलों के साथ है। अमेरिका में कोरोना के कारण अब तक 705,116 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरे नंबर पर भारत है। देश में कोरोना के कुल मामले 33,871,881 हैं। भारत में इस खतरनाक महामारी के कारण 449,538 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर ब्राजील 21,499,074 मामलों के साथ है और यहां कुल 598,829 लोगों की मौत हो चुकी है। चौथे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम केस 8,005,496,मौतें 137,544 है। पांचवें नंबर पर रूस है। रूस में कुल 7,524,465 कोरोना के मामले दर्ज हो चुके हैं, वहीँ 207,932 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version