4pillar.news

भारत में कोरोना वायरस कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख ,12948 की मौत

जून 20, 2020 | by

Corona virus total number of infected in India is 4 lakh, 12948 died

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 395048 हो गई है। भारत में अब तक COVID-19 के कारण 12948 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश पांच राज्यों में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीँ देश में अब तक 12948 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार , अब तक कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 395048 हो गई है। राहत की बात ये है कि 213830 मरीज कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। अब तक कोरोना वायरस के कारण 12948 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के पांच बड़े राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़े, जहां कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। महाराट्र में सबसे ज्यादा 5893 मौते हो चुकी हैं। दिल्ली में कोविड -19 के कारण 2035 लोगों की जान जा चुकी है। तीसरे स्थान पर गुजरात है ,जहां 1618 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा बैठे। तमिल नाडु में 666 और पश्चिम बंगाल में 529 लोगों की जान जा चुकी है।

आपको बता दें ,देश में पिछले 24 घंटे में 14516 नए मामले दर्ज किए गए हैं , इतने ही समय में 375 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 54.12  प्रतिशत तक पहुंच गया है।

RELATED POSTS

View all

view all