Site icon 4pillar.news

Netflix पर फ्री में ऐसे देख सकते हैं पॉपुलर फिल्में और शो, जानिए प्रक्रिया

Netflix पर फ्री में ऐसे देख सकते हैं पॉपुलर फिल्में और शो, जानिए प्रक्रिया

फोटोः नेटफ्लिक्स

आप नेटफ्लिक्स पर मुफ्त में अपने पसंदीदा शो और फिल्में देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर फ्री में कंटेंट देखने के लिए यहां जानिए पूरी प्रक्रिया।

फ्री नेटफ्लिक्स शो और मूवी

नेटफ्लिक्स पर एलाइट, बॉस बेबी ,स्ट्रेंजर थिंग्स, love is Blind, Our Planet और Grace जैसे फेमस शो को फ्री में देख सकते हैं । 2020 में आप Netflix 30 दिनों तक फ्री में शो और फिल्में देख सकते थे । लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसे बिना किसी कारण के भारत में बंद कर दिया । अब आपको यह जानकर खुशी होगी कि नेटफ्लिक्स एक बार फिर नॉन सब्सक्राइबर उसको कुछ फेमस शो और फिल्मों को फ्री में देखने का मौका दे रहा है, तो चलिए जानते हैं 30 दिनों के इस फ्री ट्रायल का बारे में।

दर्शक कुछ चुनिंदा शो और फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर फ्री में देख सकते हैं । जिसमें ज्यादातर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल भी शामिल है। इस सूची में  स्ट्रेंजर थिंग्स, एलाइट, बॉस बेबी, अवर प्लेनेट जैसे शो को मुफ्त में देख सकते हैं । जिसके लिए आपको नेटफ्लिक्स पर एक अकाउंट बनाना होगा । आप जब भी चाहे इस अकाउंट को कैंसिल भी कर सकते हैं।

प्रक्रिया जानिए

ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स फ्री में देखने के लिए आपको लिंक netflix.com/watch-free पर क्लिक करके देखना होगा।  लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने पसंद की मूवी और सीरीज का चुनाव कर सकते हैं । जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। जैसे ही आप अपने पसंदीदा शो  को देखने के लिए चयन करेंगे । आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। वहां आप बिना किसी विज्ञापन के मुफ्त में कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।

अगर Netflix के प्लान की बात करें तो इसका शुरुआती प्लान 199 से शुरू होता है। जिसमें आप फोन पर सभी कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं 499 वाले प्लान में आप 480p पर फोन , टेबलेट ,कंप्यूटर या टीवी पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा 649 के प्लान में आप फुल एचडी क्वालिटी में फोन, टेबलेट , कंप्यूटर और टीवी पर कंटेंट देख  सकते हैं । इसके आखरी प्लान में जो कि 799 रूपये का है, मैं आप अल्ट्रा एचडी और एचडी क्वालिटी में फोन टेबलेट और टीवी पर फिल्म और शो  देख सकते हैं।

Exit mobile version