दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री के तरफ से एक राहत भरी खबर आई है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी । केजरीवाल ने कहा कि हमे 1.34 करोड़ डोज खरीदने की मंजूरी दे दी गयी है ।
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है । ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घोषणा कि है कि दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी । उन्होंने कहा है कि हमे 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी मिल गई है । अब हमारी यह कोशिश रहेगी की वैक्सीन जल्दी से जल्दी खरीदकर लोगो को लगाई जाए ।
मुख्यमंत्री ने वैक्सीन निर्माताओं से की ये अपील : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वैक्सीन के अलग-अलग दामों को लेकर सवाल उठाए है । उन्होंने कहा कि एक वैक्सीन निर्माताओं का कहना है कि वे कि वे राज्यों को 400 या 600 रूपये में वैक्सीन देंगे। लेकिन वही वैक्सीन वो केंद्र को 150 रूपय में देंगे ।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने निर्माताओं से अपील की है कि वे वैक्सीन के दाम को 150 रुपए तक लेकर आएं । क्योंकि मुनाफा कमाने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है। महामारी का यह समय प्रॉफिट कमाने के लिए नहीं है ।
दुनिया के कई देशों के अनुभवों से पता चलता है कि कोरोना से छुटकारा पाने में वैक्सीन एक प्रभावी हथियार है। दिल्ली में 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोगों को आने वाले दिनों में सरकार मुफ़्त वैक्सीन लगाएगी। pic.twitter.com/5kEVddPOQ5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2021
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोग भी कोरोना से संक्रमीत हो रहे है। कुछ की तो इस कोरोना वायरस ने जान भी ले ली है। अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है। अगर ये टीके उनके लिए सुरक्षित और प्रभावी है तो यह उन्हें भी दिए जाने चाहिए। यदि नहीं हैं तो मुझे लगता है कि जल्द से जल्द बच्चो के लिए नए टीके बनाए जायेंगे जो उनके लिए सुरक्षित और प्रभावी होंगे ।