Hang Arif: आतंकी आरिफ को फांसी पर लटकाने की तैयारी

लाल किले पर हमला करने वाले आतंकी आरिफ को फांसी पर लटकाने की तैयारी, कोर्ट से डेथ वारंट मांगा

Hang Arif:लाल किले पर हमला करने वाले आतंकी आरिफ को जल्द ही फांसी पर लटकाया जाएगा। तिहाड़ जेल प्रशासन ने अदालत को पत्र लिखकर डेथ वारंट जारी करने की मांग की है।

Hang Arif: आतंकी आरिफ को फांसी पर लटकाने की तैयारी

22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर आतंकी हमला हुआ था। लश्कर के 6 आतंकवादियों ने लाल किले में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। एक नागरिक की भी जान चली गई थी।

लाल किले पर हमला करने वाले आतंकी आरिफ उर्फ़ अशरफ को जल्द ही फांसी पर लटकाया जा सकता है। कोर्ट आरिफ को कई साल पहले ही लाल किला हमले का दोषी करार दिया है। अब उसे फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई है।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने अशरफ को फांसी देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेल प्रशासन ने निचली अदालत को पत्र लिखकर डेथ वारंट जारी करने की मांग की है। अब अदालत तय करेगी कि आरिफ को कब और कितने बजे फांसी पर लटकाना है। इस मामले में आरोपी आरिफ को भी नोटिस भेजा गया है। लेकिन उसने सात दिनों के अंदर कोई जवाब नहीं दिया। अब फांसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

कब हुआ हमला ?

22 दिसंबर 2000 को लश्कर-ऐ-तैयबा के 6 आतंकी लाल किले में घुस गए थे। जहां उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। एक सिविलियन की भी मौत हो गई थी। लाल किला पर हुए आतंकी हमले में राइफलमैन उमा शंकर मौके पर ही शहीद हो गए थे। जबकि नायक अशोक कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस हमले अब्दुल्ला नाम के एक नागरिक की मौत हो गई थी।

फांसी की सजा

मोहम्मद आरिफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है। वह पाकिस्तानी नागरिक है। उसे दिल्ली ट्रायल कोर्ट ने 2005 में फांसी की सजा सुनाई थी। जिसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी कायम रखा। अब अदालत तय करेगी कि किस दिन , किस समय आतंकी आरिफ को फांसी पर लटकाया जाएगा। Published on: Feb 21, 2023 at 10:55


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “लाल किले पर हमला करने वाले आतंकी आरिफ को फांसी पर लटकाने की तैयारी, कोर्ट से डेथ वारंट मांगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *