4pillar.news

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10055560 और अब तक 145810 मरीजों की मौत

दिसम्बर 21, 2020 | by pillar

Total cases of corona virus infection in India 10055560 and so far 145810 patients have died

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24337 नए मामले दर्ज किए हैं और 333 मरीजों की मौत हो गई है।इसी दौरान 25709 मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारत,अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 21 दिसंबर सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कुल 10055560 लोग COVID 19 महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से इस महामारी को मात देकर 9606111मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीँ,जब से भारत में corona वायरस महामारी फैली है तब से लेकर 20 दिसंबर तक 145810 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। फ़िलहाल,देश भर अब तक 145810 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।वहीँ सक्रिय मामलों की संख्या 303639 चल रही है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 20 दिसंबर 2020 तक 16,20,98,329 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।जिनमें से 9,00,134 कोरोना सैंपल टेस्ट कल रविवार के दिन लिए गए है।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की दर 95.53 प्रतिशत तक पहुंच गई है।जोकि अब तक सबसे ज्यादा है।मृत्यु दर 1.45 पर बनी हुई है। इस समय देश भर में 303639 सक्रिय मामलों का इलाज चल रहा है।इस आंकड़े के हिसाब से कोरोना संक्रमण का 3.01 प्रतिशत चल रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version