Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोनावायरस के ताजा आंकड़े

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 54336 नए मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोविड महामारी के कुल केस 7761312 हो गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 54336 नए मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोविड महामारी के कुल केस 7761312 हो गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 23 अक्टूबर 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 7761312 हो गए हैं। जिनमें से 695509 सक्रिय मामले हैं। अब तक 6948497 मरीज ठीक हो चुके हैं।

भारत में पिछले एक दिन में 54336 नए कोरोना केस सामने आए हैं और इसी दौरान 690 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या सात लाख से कम है। 22 अगस्त के बाद पहली बार यह गिरावट देखने को मिली है।

भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 89.52 प्रतिशत तक पहुँच गया है। वहीँ,पॉजिटिविटी और डेथ रेट क्रमशः 3.76 और 1.51 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में जब से कोविड महामारी आई है तब से लेकर 22 अक्टूबर तक 100113085 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 1442772 कोरोना परीक्षण कल किए गए।

बता दें,पुरे विश्व भर में 4.17 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। दुनिया भर में अब तक 11.38 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ भारत में कोरोना मरीजों की कुल  संख्या 7761312 है।

Exit mobile version