भारत में COVID 19 के कुल मामले 77 लाख पार अब तक 116616 लोगों की मौत
अक्टूबर 22, 2020 | by pillar
भारत में COVID 19 के कुल मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77 लाख पार हो गई है। भारत में अब तक COVID 19 महामारी के कारण 116616 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22 अक्टूबर 2020 गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 715812 हैं। कोविड महामारी के कारण अब तक देश में 116616 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। भारत में अब तक 6874518 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। बता दें,अभी तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बनी है।
भारत में पिछले 24 घंटे में 55839 नए मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटो में 702 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ,पिछले एक दिन में 79415 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना रिकवरी रेट 89.19 प्रतिशत चल रहा है। वहीँ सक्रिय मरीजों की दर 9.28 प्रतिशत चल रही है। यानि हर 100 कोरोना सैंपल टेस्ट में 9.28 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। डेथ रेट 1.51 प्रतिशत चल रहा है।
देश भर में अब तक 98670363 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 1469984 कोरोना परीक्षण कल किए गए हैं। बता दें,भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का 77 लाख का आंकड़ा पार करने में 277 दिन का समय लगा है। वहीँ एक लाख तक पहुँचने में 110 दिन का समय लगा था।
RELATED POSTS
View all