देश में COVID 19 महामारी का कहर जारी है। अब तक भारत में 29 लाख से भी अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज सामने आ चुके हैं। 54849 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अगस्त महीने में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है ,जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 21 अगस्त 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2905823 गई है। देश भर में अब 54849 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 2158946 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 68,898 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 983 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें :मास्क कफ़न से छोटा होता है,पहने रखिये: परेश रावल
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 20 अगस्त तक 33467237 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। अकेले 20 अगस्त 2020 को 805985 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। भारत में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.54 प्रतिशत चल रहा है। वहीँ रिकवरी रेट 74.30 प्रतिशत तक पहुंच गया है।