Amar Singh Chamkila : दिलजीत दोसांज और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये कहानी है उस पंजाबी सिंगर की जिसे 27 साल की उम्र में मौत के घाट उतार दिया गया था।
Amar Singh Chamkila Trailer: इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएँगे। इस फिल्म की कहानी दिवंगत पंजाबी गायक ‘अमर सिंह चमकीला’ के जीवन पर आधारित है, जिन्हे बेहद कम उम्र में मौत के घाट उतार दिया गया था।
दिलजीत-परिणीति की Amar Singh Chamkila का ट्रेलर रिलीज
दरअसल हाल हैं में मेकर्स ने अमर सिंह चमकीला फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म में दिलजीत ने चमकीला का किरदार निभाया है जबकि परिणीति उनके पत्नी के रोल में नजर आ रही है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि चमकीला जुराबे बनाने के कारखाने में काम करते है लेकिन उनके दिल और दिमाग में पूरा दिन संगीत चलता रहता है। वहीं काफी मुश्किलों के बाद चमकीला को एक दिन स्टेज पर गाना गाने का मौका मिलता है। अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस में ही वे लोगों का दिल जीत लेते है।
इसके बाद चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत के साथ गाना शुरू कर देते है। दोनों की जोड़ी कुछ ही समय में काफी हिट हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ उनसे जलने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है और लोग उन पर अश्लील सॉन्ग गाने के आरोप लगाने लगे।
कौन थे अमर सिंह चमकीला ?
बता दे कि अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे और उन्हें पंजाब का ओरिजनल रॉकस्टार भी कहा जाता था। चमकीला ने महज 20 साल की उम्र में अपने गानों से धूम मचा दी थी। वहीं 27 साल की उम्र में उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था। 8 मार्च 1988 के दिन कुछ अज्ञात हमलावरों ने चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह भी पढ़े: सिद्धू मुसेवाला की तरह हुई थी पंजाब के बड़े सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की हत्या, आज भी पहेली बनी हुई है वारदात