एक Uber Driver की अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ये ड्राइवर यात्रियों द्वारा भइया और अंकल कहे जाने से काफी परेशान हो चूका था इसलिए इसने यात्रियों को समझाने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया।
सोशल मीडिया पर एक कैब ड्राइवर (Uber Driver) की अपील बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ये ड्राइवर यात्रियों द्वारा ‘भइया और अंकल’ कहे जाने से इतना परेशान हो चूका है कि इसने यात्रियों को समझाने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया। इस कैब ड्राइवर ने अपनी सीट के पीछे लिखवाया- Don’t Call Me Bhaya And Uncle. (मुझे भइया और अंकल कहकर मत पुकारो )
Uber Driver ने किया मस्त जुगाड़
Uber Driver का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोगों ने कैब ड्राइवर के इस अंदाज की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोग इस असमंजस में थे कि भइया और अंकल के अलावा कैब ड्राइवर को क्या कहकर संबोधित करें।
🤣 🤣 🤣 @Uber_India pic.twitter.com/S8Ianubs4A
— Sohini M. (@Mittermaniac) September 27, 2022
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
सोहिनी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है, साथ ही उन्होंने उबर इंडिया को भी टैग किया है। इस ट्वीट पर लोगों का मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं हमेशा लोगों को बोस कहने पर अड़ा रहा हूँ।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं सभी ड्राइवर को ‘ड्राइवर साहब’ कहती हूँ। एक ड्राइवर था जिन्हे उनके 20 साल के करियर में किसी ने भी साहब नहीं कहा था। उन्होंने मुझसे कुछ मिनटों तक इस बारे में बात की थी। मुझे नहीं पता था कि यह इतना प्रभावशाली होगा। एक अन्य ने लिखा, ‘क्यों न हम सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल करें। किसी को उनके नाम से पुकारना भी काफी सम्मानजनक होता है।’
उबर इंडिया ने दिया ये जवाब
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि उबर इंडिया ने भी इस मामले में ट्वीट किया है।Uber Driver ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब भी डाउट में हों, एप्प पर नाम चेक कर लें।’
When in doubt, check the name on the app✨
— Uber India (@Uber_India) September 28, 2022
यह भी देखे : अक्षय कुमार ने साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ किया जबरदस्त भांगड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का ये वीडियो