UPSC Civil Services Notification 2020 : 796 पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करें
फ़रवरी 13, 2020 | by pillar
UPSC सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके अनुसार 796 पदों पर भर्तियां होनी है। यहां जानें ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जरूरी बातें।
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। ये अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर चेक की जा सकती है। इस बार परीक्षा में 796 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप upsconline.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मार्च है।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए सिर्फ स्नातक ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। इन पदों के लिए महिलाओं,एससी ,एसटी ,दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फ़ीस नहीं देनी होगी। बाकी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए फ़ीस देनी होगी।
Upsc cse परीक्षा तीन स्टेज में होती है। पहली स्टेज पर प्रिलिम्स परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार प्री परीक्षा और उसके बाद पास होने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा दे पाएंगे। मेन परीक्षा 1730 अंकों की होती है ,जबकि इंटरव्यू 275 अंकों का होता है। उम्मीदवार का चयन मेन परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
आपको बता दें ,यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिए आईएएस , आईपीएस , आईएफएस ,इंडियन पोस्टल सर्विसेज ,रेलवे ग्रुप ए और इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।
RELATED POSTS
View all