4pillar.news

UPSC ने निकाली बंपर भर्ती, डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन

मई 28, 2024 | by

UPSC has released bumper recruitment, apply on direct link

UPSC Jobs 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुल 322 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जून 2024 है।

यूपीएससी में रिक्त पदों का विवरण

  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 01 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii : 01 पद
  • इंजीनियर एवं जहाज सर्वेक्षक-सह-उप महानिदेशक ( तकनीकी ) : 02 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड-ii ( धातु फिनिशिंग ): 02 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii ( बाल रोग ) : 02 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii ( ऑर्थो ) : 02 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii ( कुष्ठ रोग ) : 02 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii : 02 पद
  • ट्रेनिंग ऑफिसर ( महिला ) : 03
  • विशेषज्ञ ग्रेड iii  ( नेत्र विज्ञानं ) :03 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड-iii ( नाक, कान और गला ) :03 पद
  • ग्रेड iii स्पेशलिस्ट सहायक प्रोफेसर ( बाल चिकित्सा ) : 03 पद
  • सहायक निदेशक ( बागवानी ) :04 पद
  • विशेषज्ञ (पैथोलॉजी ) : 04 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii (सामान्य चिकित्सा ): 04 पद
  • सिविल हाइड्रोग्राफ़िक अफसर : 04 पद
  • पुरातत्व रसायनज्ञ : 04 पद
  • ट्रेनिंग अफसर ( महिला प्रशिक्षण ) ड्रेस मेकिंग : 05 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii ( प्रसूति एवं स्त्री रोग ): 05 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड-ii ( रसायन ) : 05 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii सहायक प्रोफेसर ( फोरेंसिक मेडिसिन ): 06 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii (सामान्य सर्जरी ) : 07 पद
  • सहायक निदेशक फ्रेड-ii (  चमड़ा और जूते ):08 पद
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो में उप केंद्रीय ख़ुफ़िया अधिकारी :09 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड-ii (होजरी ): 12 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड-ii ( खाद्य ) : 19 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii सहायक प्रोफेसर ( सामान्य सर्जरी ): 39 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड-iii सहायक प्रोफेसर ( सामान्य चिकित्सा ): 61
  • आर्कियोलॉजिस्ट : 67 पद

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपए का भुगतान करना होगा।

ध्यान देने वाली बातें

संघ लोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर जांच लें। आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर डाउनलोड कर लें।

RELATED POSTS

View all

view all