4pillar.news

Video: उर्फी जावेद ने अपने अंतरंगी कपड़ों को लेकर पेपराजी को सुनाई मां-बहन, कहा-मेरी आजादी कोई नहीं छीन सकता 

सितम्बर 7, 2022 | by

Video: Urfi Javed confronts paparazzi about her intimate clothes, says – no one can take away my freedom

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद जहां कहीं भी नजर आती है। वह अपने अंतरंग कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती है। इस बार उर्फी ग्रीन बैकलेस ऑउटफिट में नजर आई। जिसको लेकर पैपराजी ने भद्दा कमेंट किया। भड़की उर्फी ने पैपराजी जी की माँ बहन तक की बात कर डाली।

उर्फी जावेद जितनी खुशमिजाज है ,उतनी ही गुस्सैल भी है। हालांकि, उर्फी को बहुत कम बार गुस्सा करते हुए देखा गया है , लेकिन वह जब भी गुस्सा करती है तो उर्फी ही लगती है। हाल ही में अभिनेत्री मुंबई के एक इवेंट में ग्रीन बैकलेस ड्रेस पहनकर पहुंची थी। उनके इस अंदाज को देखकर पैपराजी ने भद्दा कमेंट कर दिया। जिसके बाद उर्फी का गुस्सा सातंवे आसमान पर चढ़ गया। अपनी ड्रेस पर किए गए भद्दे कमेंट को लेकर उर्फी ने पैपराजी को जमकर लताड़ लगाई। उर्फी ने कहा कि मैं आप लोगों की इज्जत करती हूँ। अच्छी तरह से बात करती हूँ लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप ऐसी बातें कहें।

जावेद का वीडियो

उर्फी जावेद के गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी जावेद कहती नजर आ रही है। दोस्तों, मैं यहां इसके लिए नहीं आई हूँ। अगर तुम्हे मेरे कपड़ों पर कमेंट करना है तो पहले जाकर अपनी मां बहन और गर्लफ्रेंड के घर जाकर करो। आज के बाद मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा। मैं आप लोगों की इतनी इज्जत करती हूँ और आप मुझे यह दे रहे हो ? जब मैं झलक दिखला जा पर आई थी तो एक बंदे ने कहा कि आज ढंग के कपड़े पहन कर आई है।

उर्फी जावेद की फोटोज

इसके अलावा उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,”मुझसे मेरी आजादी को कोई नहीं छीन सकता। ” इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में उर्फी जावेद बहुत सुंदर लग रही है। ब्लैक कलर की ड्रेस में उर्फी का कातिल अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version