Site icon 4pillar.news

NDMC में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

NDMC में निकली वैकेंसी, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

NDMC

एनडीएमसी के विभिन्न विभागों में MCO ,फिल्ड अटेंडेंट ,हेल्पर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है ।जानिए आवेदन करने का तरीका और योग्यता के बारे में ।

NDMC में विभिन्न पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवर 31 मार्च 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

NDMC RECRUITMENT 2021 : एनडीएमसी के विभिन्न विभागों में MCO ,फिल्ड अटेंडेंट ,हेल्पर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है ।जानिए आवेदन करने का तरीका और योग्यता के बारे में ।

अलग – अलग विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी । कुल 304 पदों पर भर्ती की जाएगी । भर्ती के बारे में चयन प्रक्रिया ,योग्यता ,मानदंड  के बारे में जानने के लिए निचे दिया ;गया विवरण पढ़े ।

NDMC में आवेदन के तारीखे

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख –11 मार्च 2021 ,ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है ।

फील्ड अटेंडेंट ट्रेनी –65 पद

मैंटेनस  अस्सिस्टेंट(मंच ) –148 पद

मैंटेनस  अस्सिस्टेंट (चुनाव )–81 पद

MCO जीआर III (ट्रेनी )  पद –9

ब्लस्टर जीआर II (ट्रेनी ) –1

NDMC में चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शाररिक क्षमता के आधार पर होगा । उम्मीदवार को आधिसूचना नंबर और पद का नाम देना होगा । उम्मीदवार को प्रोजेक्ट का नाम भी देना होगा । इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं ।

अब नए नियम से बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का वेतन, जानिए इस फार्मूले से फायदा होगा या नुकसान

उम्मीदवारों को विधिवत प्रारूप में भरे हुए फार्म को पोस्ट बॉक्स नंबर 19383 , पोस्ट ऑफिस हुमायूँ नगर , हैदराबाद ,तेलंगाना राज्य ,पिन कोड 500028 पर १५ अप्रैल 2021 से पहले भेजना होगा ।अधिक जानकारी के लिए एनडीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।

Exit mobile version