दो बार ओलंपिक पदक विजेता रहे पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहे हैं। इसी महीने 4 मई को हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पहलवान सागर राणा के हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुशील कुमार का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडों से एक दूसरे पक्ष के पहलवानों पर निर्मलता से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं ।
पहलवान सुशील कुमार का वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह वीडियो राणा हत्याकांड का ही बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशील कुमार कुछ अन्य साथियों के साथ सरेआम लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सुशील कुमार के अलावा और भी कई लोग देखे हैं ।इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सुशील कुमार की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं ।
सागर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ सुशील
सुशील कुमार और उसके साथी को गुरुवार के दिन पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली की एक अदालत में 6 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पहलवान सुशील पर हत्या उगाही और अपराधिक साजिश रचने का आरोप है। सुशील कुमार ने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं। साल 2008 में उन्होंने ब्राजील ओलंपिक में ब्रॉंज और 2012 में लंदन में ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। सुशील कुमार को साल 2011 में पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया था।
सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली
An exclusive Video of Olympian wrestler #sushilkumar Attacking Junior Wrestler who died later pic.twitter.com/HBPscC4JJE
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) May 27, 2021
दूसरी तरफ पहलवान सागर राणा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। सूत्रों के अनुसार सागर की मौत सिर पर किसी भारी चीज के चोट से हुई है। लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने से सागर के सिर पर गंभीर चोट आई थी। सिर फटने के बाद काफी मात्रा में खून बह गया था। अस्पताल पहुंचने तक हालत काफी बिगड़ चुकी थी। सागर के शरीर में कई जगह पर चोट के निशान पाए गए हैं। जांच में सामने आया था कि सागर की फावड़े से के हत्थे से पिटाई की गई थी।
RELATED POSTS
View all