Site icon 4pillar.news

Video: देशी डांस छोड़ सपना चौधरी करने लगी बॉलीवुड वाला डांस, बोली- बॉलीवुड गाने पर बॉलीवुड वाला डांस 

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आज देशी डांस छोड़ बॉलीवुड वाले डांस करते देखा गया। सपना ने पैंट-सूट पहन आज बॉलीवुड गाने पर बड़े ही अतरंगी अंदाज में डांस करके दिखाया।

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आज देशी डांस छोड़ बॉलीवुड वाले डांस करते देखा गया। सपना ने पैंट-सूट पहन आज बॉलीवुड गाने पर बड़े ही अतरंगी अंदाज में डांस करके दिखाया।

सपना चौधरी जो कि अपने देशी डांस के लिए मशहूर हैं। उनके एक ठुमके के लाखों लोग दीवाने हैं। सपना चौधरी को  आपने अक्सर घाघर-चोली,सलवार सूट पहने देशी डांस करते देखा होगा, लेकिन आज सपना ने देशी डांस छोड़ बॉलीवुड वाला डांस किया है। सोशल मीडिया पर उनका ये अलग अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

हरियाणवी गाना छोड़ बॉलीवुड गाने पर डांस

सपना चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना ने ब्लैक एंड वाइट कलर के टॉप के साथ ब्लैक ट्रॉउज़र पहन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने स्टाइलिश बूट कैरी किए और बालों की पोनीटेल बनाई हुई है । इस ऑउटफिट में सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है की सपना ममता शर्मा के गाने ‘बॉलीवुड वाला डांस’ पर बड़े ही अतरंगी और मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रही है। फैंस को उनका ये बॉलीवुड वाला डांस काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने उनकी तारीफ में  कमेंट करते हुए लिखा, ‘सुपर से भी ऊपर’ एक अन्य ने लिखा ‘ब्यूटीफुल’

Exit mobile version