Site icon 4PILLAR

Video: वर्क फ्रॉम होम करते-करते शख्स को पड़ गई ऐसे आदत कि ऑफिस में लगा चिल्लाने, कह दी ऐसी बात कि हैरान होकर देखते रह गए लोग 

Work From Home करते-करते शख्स ऑफिस में लगा चिल्लाने 

Work From Home:वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को वर्क फ्रॉम होम की आदत पड़ गई।

ऑफिस में बैठे होने के बावजूद भी ये शख्स कुछ ऐसा कह देता है कि वहां मौजूद सभी लोग उसे हैरानी भरी नजरों से  देखने लगते है।

Work From Home करते-करते शख्स को पड़ गई ऐसे आदत कि ऑफिस में लगा चिल्लाने

कोरोना महामारी के कारण 2 साल तक वर्क फ्रॉम होम के चलते कंई लोगों को इसकी आदत सी पड़ गई है। अब बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे ऑफिस जाने का मन नहीं करता और कुछ तो ऐसे भी है जो ऑफिस में भी घर जैसे माहौल के सपने देखते है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

सभी लोग उसे हैरानी भरी नजरों से देखने लगते है

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ऑफिस में बैठे हुए काम कर रहा है, लेकिन उसके मन में में शायद यही चल रहा है कि वो अपने घर पर है। तभी तो वो अपनी मम्मी को आवाज लगाता है और कहता है, ‘मम्मी…चाय।’ उसके इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग उसे हैरानी भरी नजरों से देखने लगते है। तब उस शख्स को पता चलता है कि वो अपने घर पर नहीं बल्कि ऑफिस में बैठा है।

सोशल मीडिया पर ये फनी वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे है।

Exit mobile version