सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड मूवी जवानी जानेमन में अहम किरदार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला का एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू होने की वजह से बॉलीवुड जगत में फिल्म निर्माण के कार्य पर पाबंदी लगी हुई है। अब अनलॉक 2 में भी सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
ऐसे में बॉलीवुड अपने सेलेब्रिटीज घर में क्वारंटाइन हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े हुए हैं। हर रोज बॉलीवुड सितारों के वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल होता रहते हैं। अब एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला का एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल ,अभिनेत्री अलाया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में खास बात ये है कि अभिनेत्री की नृत्य अभ्यास करते समय चीख निकल जाती है।
डांस प्रैक्टिस करते समय अलाया के साथ उनका ट्रेनर भी नजर आ रहा है। हुआ यूं ,जब अभिनेत्री डांस प्रैक्टिस कर रही होती है तो उसका बालों में लगा हुआ एक्सटेंशन निकल जाता है। जिसके बाद उसकी चीख निकल आती है।
अलाया ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा ,” इसके बाद मैंने कभी अपनी डांस क्लास में हेयर एक्सटेंशन नहीं लगाए। ” अलाया के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। उनका ये वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है। ये भी पढ़ें :हिमांशी खुराना की बॉल पर बल्लेबाज ने जड़ा छक्का,देखें वीडियो