दिवाली का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। आम नागरिक से लेकर सभी राजनीतिज्ञों से लेकर बॉलीवुड जगत में भी दिवाली का त्योहार मनाया गया।
हर साल की तरह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने घर पर दिवाली मनाई। जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।
इस बीच टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma ने अपने घर पर दिवाली खास अंदाज में मनाई। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिवाली के दिन होटलों या किसी पिकनिक प्लेस पर जाने की जगह घर पर ही दिवाली मनाई।
उन्होंने घर पर विधिवत पूजा-पाठ कर दिवाली के त्योहार को मनाया। इस बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दिवाली बहुत खास थी जिसका सबूत इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी खूबसूरत तस्वीरें हैं।