Site icon www.4Pillar.news

विराट कोहली बने दशक के दो ICC अवॉर्ड पाने वाले एकमात्र क्रिकेटर।धोनी को मिला स्पिरिट ऑफ़ द क्रिकेट डिकेड अवॉर्ड

आईसीसी ने अपने ट्विटर एकाउंट  पर ICC दशक पुरस्कारों की घोषणा करते हुए लिखा," दशक के आईसीसी पुरुष क्रिकेटर के लिए अविश्वसनीय विराट कोहली ने 'सर गारफील्ड सोबर्स' पुरस्कार जीता है। क्रिकेट बैट और बॉल ICC Awards अवधि में सर्वाधिक 20296 रन। सबसे ज्यादा 66 शतक । 94 अर्धशतक। 70 से अधिक पारी खेलने वाले खिलाडियों में सबसे अधिक 56.97 की औसत। 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन।"

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दशक के क्रिकेट अवॉर्ड पाने वाले खिलाडियों की घोषणा की है। विराट कोहली एकमात्रऐसे खिलाडी हैं,जिन्हे दो ICC अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

ICC ने 2010 से लेकर 2020 तक बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों की घोषणा की है।जिसमें टीम इंडिया के कप्तान किंग कोहली को दोहरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कैप्टेन कूल के नाम से मशहूर माही यानि एमएस धोनी को दशक का स्पिरिट ऑफ़ द क्रिकेट अवॉर्ड मिला है।

आईसीसी ने अपने ट्विटर एकाउंट  पर ICC दशक पुरस्कारों की घोषणा करते हुए लिखा,” दशक के आईसीसी पुरुष क्रिकेटर के लिए अविश्वसनीय विराट कोहली ने ‘सर गारफील्ड सोबर्स’ पुरस्कार जीता है। क्रिकेट बैट और बॉल ICC Awards अवधि में सर्वाधिक 20296 रन। सबसे ज्यादा 66 शतक । 94 अर्धशतक। 70 से अधिक पारी खेलने वाले खिलाडियों में सबसे अधिक 56.97 की औसत। 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन।”

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने दूसरे ट्वीट में विराट कोहली का वीडियो साझा करते हुए लिखा,” दशक के आईसीसी पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड के विजेता विराट कोहली ने अपने करियर के अंतिम 10 शानदार वर्षों के बारे में बात की। 2011 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता। 2013 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती।वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती।

https://twitter.com/ICC/status/1343479003668217856

महेंद्र सिंह धोनी को ‘आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ द डिकेड’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।धोनी के बारे में जानकारी देते हुए ICC ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा,” पूर्व भारतीय कप्तान को 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में विचित्र रन आउट के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को वापस बुलाने के इशारे के लिए प्रशंसकों द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया था।”

Exit mobile version