Site icon www.4Pillar.news

वोडाफोन ने दो किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए

वोडाफोन आईडिया ने दो किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए है। ये प्लान प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए हैं। प्रीपेड प्लान की कीमत 109 और 169 रूपये है।

वोडाफोन आईडिया ने दो किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए है। ये प्लान प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए हैं। प्रीपेड प्लान की कीमत 109 और 169 रूपये है।

ओनली टेक की रिपोर्ट के अनुसार,वोडाफोन आईडिया ने दिल्ली सर्किल में दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 109 और 169 रूपये है। जिसकी वैधता 20 दिन की है। इन प्लान में असीमित बात करने का ऑफर दिया गया है। इन दो प्लान के अलावा,वोडाफोन आईडिया ने दिल्ली सर्किल में एक और प्लान लॉन्च किया है। जिसकी कीमत मात्र 46 रूपये है। कुछ दिन पहले ये प्लान केरल सर्किल में लॉन्च किए गए थे।

वोडाफोन आईडिया के 169 रूपये वाले प्लान में हर रोज अनलिमिटेड वायस कॉल,प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और 100 एसएमएस का फायदा मिलता है। 20 दिन की वैधता वाले इस प्लान में Zee5 सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले एक्सेस मिलता है। ये भी पढ़ें : BSNL Idea Vodafone Airtel और Reliance Jio रोजाना 1.5 GB बेस्ट रिचार्ज प्लान

वहीँ, वोडाफोन आईडिया के 109 रूपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल करने के साथ 1 जीबी फुल डाटा का बेनेफिट मिलता है। इस प्लान में 300 एसएमएस 20 दिन के अंदर करने की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Zee5 सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले एक्सेस भी शामिल है। ये दोनों प्लान सिर्फ दिल्ली सर्किल के लिए लाइव किए गए हैं।

टेलीकॉम कंपनी ने 46 रूपये वाले प्रीपेड प्लान को पहले केरल सर्किल में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने विस्तार करते हुए इस प्लान को दिल्ली में भी लॉन्च किया है। इस प्लान में रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक नाइट मिनट मिलते हैं। प्लान की वैधता 28 दिन की है। 46 रूपये वाले प्रीपेड प्लान में दिन के समय 2.5 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जाता है।

Exit mobile version