Bernard Arnault 

एलन मस्क को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नोल्ट बने विश्व के सबसे अमीर शख्स। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर लिस्ट  में पहले स्थान पर आया नाम। 

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के सिर से छिन गया विश्व के सबसे अमीर शख्स का ताज। बर्नार्ड अर्नोल्ट बने विश्व के नंबर वन धनी शख्स।

फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नोल्ट अब विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 207.6 बिलियन डॉलर है

बता दें, ब्लूमबर्ग बिलिनेयर की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति 204.7 बिलियन डॉलर है। 

बर्नार्ड अर्नोल्ट और एलन मस्क के बाद अमेज़न कंपनी के मालिक जेफ़ बेजोस 181.30 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

142.20 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर लैरी एलिसन और139.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं

Caption

सभी फोटो क्रेडिट:इंस्टाग्राम