इक्वाडोर की ब्यूटी क्वीन लैंडी परेजा ने रेसोरेंट में खाना खाते समय अपनी तस्वीरें शेयर की और लोकेशन का पता चलते ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
23 साल की लैंडी परेजा ने साल 2022 में मिस इक्वाडोर कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर भी थी।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार लैंडी परेजा एक ड्रग तस्कर लियांड्रो नोरेरो के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी थीं।
परेजा के बॉयफ्रेंड रोरेरो की एक साल पहले जेल दंगे में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार रोरेरो की पत्नी ने इस हत्या की सुपारी दी थी।
मौत से पहले ब्यूटी क्वीन ने रेस्टोरेंट से खाना खाते समय अपनी तस्वीरें शेयर की थी। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ लोकेशन भी शेयर की थी।
परेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते समय लोकेशन भी शेयर कर दी थी और यही उसकी मौत का कारण बना।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वह गेट पर किसी से बात कर रही थी। तभी वहां दो बंदूकधारी पहुंचे और गोली चला दी।
इक्वाडोर पुलिस की प्रथम दृष्टया अनुसार,ब्यूटी क्वीन Landy Parraga Goyburo को तीन गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूटी क्वीन लैंडी परेजा उस समय चर्चा में आई थी जब उनकी और रोरेरा की चैट सार्वजनिक हो गई थी।
ट्रायल कोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार,नोरेरा नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी को लैंडी के बारे में पता चले। सभी फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम