सलमान खान की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही। ऐसे में उनके फैंस ये जानना चाहते है कि क्या भाईजान ने चुपके से शादी तो नहीं कर ली ? अब सलमान खान ने खुद इस मामले पर रिएक्ट किया है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी शादी की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में भाईजान सोनाक्षी को एंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे है।
इस फोटो को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने इस तस्वीर को फेक बताया है। सोनाक्षी ने लिखा, क्या तुम लोग बेवकुफ हो, जो रियल और एडिट फोटो में अंतर नहीं कर सकते।’
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में 90s के सलमान खान प्रेजेंट सलमान खान से सवाल पूछते है, ‘…और शादी ?’ इस सवाल के जवाब में प्रेजेंट सलमान कहते है-‘हो गई।’ भले ही यह वीडियो 5 सेकंड का हो लेकिन इसने फैंस के लिए सस्पेंस और बढ़ा दिया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा,’हुई या नहीं हुई…जानने के लिए परसों देखे।’
अब सलमान खान ने शादी की अफवाहों पर जरा सा हिंट दे दिया है लेकिन सच्चाई जानने के लिए आपको परसों तक का इंतजार करना पड़ेगा।
बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो भाईजान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है। ‘टाइगर 3’ साल 2023 में ईद के मोके पर सिनमाघरों में रिलीज होगी।