4pillar.news

पुलिस अधीक्षक पति की हत्या कर महिला ने हरियाणा के गृहमंत्री को सौंपा खत

दिसम्बर 25, 2019 | by pillar

After Haryana woman killed superintendent of police husband the superintendent of police husband, the woman handed over the letter to the home minister of Haryana

Haryana woman killed superintendent of police

Ambala Woman killed Husband

Haryana के अंबाला से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने ढाई साल पहले अपने सहायक पुलिस अधीक्षक पति की हत्या कर दी थी ,और महिला ने हरियाणा के गृहमंत्री को खत लिख कर अपना अपराध कबूल कर लिया है।

Haryana के गृहमंत्री अनिल विज को महिला ने पत्र सौंप कर कबूल किया कि उसने ढाई साल पहले अपने पुलिस अधिकारी पति की हत्या कर दी थी। महिला ने कहा कि वह चाहती है कि इस अपराध के लिए उसे फांसी की सजा हो। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस समय ‘पोस्टमार्टम’ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। महिला द्वारा खुद सौंपे गए पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

अंबाला पुलिस अधीक्षक अभिषेक जरवाल ने बताया कि दिवंगत सहायक पुलिस अधीक्षक की पत्नी ने सोमवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से उस समय मुलाक़ात की जब वह अपने आवास पर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। मुलाक़ात के दौरान महिला ने एक पत्र सौंपा। पत्र में सुनील कुमारी ने विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे उसने अपने पति की हत्या की थी। नासा ने खोज निकाला भारत के चंद्रयान 2 विक्रम लैंडर को,जारी की तस्वीरें

गृहमंत्री को सौंपे गए पत्र के अनुसार,15 जुलाई 2017 को तत्कालीन एसपी नशे में अपने घर पहुंचे थे। घर पहुंचकर एसपी ने अपनी पत्नी को गालियां देनी शुरू कर दी। उसके बाद वह अधिक नशे के कारण जमीन पर गिर गए और उनको उल्टियां आने लगी। इसी दौरान महिला ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इस तरह गले में कोई भोजन का कण फस गया। बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी। Video:जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी कैंपस में दिल्ली पुलिस ने जबरन घुसकर छात्रों को पीटा

महीला ने कहा कि इस घटना के बारे में उसने किसी को नहीं बताया था। महिला ने कहा कि उसे अपराध बोध हो रहा था और खुद के लिए फांसी की मांग की है।

महिला के खिलाफ अंबाला के महेश नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all