Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का पहला मैच रविवार को है। मैच से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंग्यू की चपेट में आ गए हैं।
Shubman Gill डेंग्यू की चपेट में
वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चूका है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। मैच से पहली भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए बुरी खबर है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंग्यू की चपेट में आ गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, BCCI ने इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत का पहला मुकाबला रविवार को होना है। भारतीय टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। लेकिन गिल प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए। उनका डेंग्यू टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल शुभमन गिल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। शुक्रवार को उनका फिर से टेस्ट होना है। टेस्ट में अगर गिल की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उनका खेलना संभव है। अगर वे ठीक नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो जाएंगे।
ये होंगे विकल्प
टीम इंडिया में शुभमन गिल के विकल्प की तलाश होगी। टीम इंडिया के पास केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में दो विकल्प हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को गिल की जगह मौक़ा दिया जा सकता है। वहीं, केएल राहुल की बात करें तो वे भारतीय टीम के लिए 16 एकदिवसीय मुकाबलों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने 669 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
बता दें, वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड 9 विकेट से हराकर पहला मैच जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत का पहला मैच रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा।