4pillar.news

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम Mohena Kumari जल्द दूसरी बार बनेंगी माँ, एक्ट्रेस ने डांस करते हुए सुनाई खुशखबरी 

मार्च 13, 2024 | by

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Mohena Kumari is pregnant for the second time, watch video

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहना कुमारी (Mohena Kumari) दूसरी बार माँ बनने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक डांस वीडियो शेयर करते हुए ये गुडन्यूज़ दी है।

Mohena Kumari Pregnancy News: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के मशहूर शोज में से एक है। इस सीरियल ने कंई कलाकारों को एक अलग पहचान दी है। इन्ही कलाकारों में से एक है- मोहना कुमारी। मोहना ने इस सीरियल में कार्तिक की बहन कीर्ति गोयनका का किरदार निभाया था। गौरतलब है कि मोहना ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है, हालाँकि वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए एक खुशखबरी दी है।

दूसरी बार प्रेग्नेंट है Mohena Kumari

दरअसल Mohena ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पूर्व एक्ट्रेस ‘आओगे जब तुम’ गाने पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस दौरान पिंक कलर का प्लाजो सूट पहना है। वहीं वीडियो में उनका बड़ा सा बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए मोहना ने लिखा, “मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस गाने को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी। मैं उम्मीद कर रही थी कि यह सब उतना ही आनंददायक होगा जितना की ये गाना वादा करता है। अपने पहले बच्चे के जन्म के अनुभव के बाद मुझे ये शब्द और भी ज्यादा समझ में आने लगे। अयांश ने हमारे जीवन में आकर उसे और भी सुंदर और समृद्ध बनाया है। मैं इन शब्दों को गतिविधि के माध्यम से जीवंत बनाना चाहती थी, क्योंकि मैं ख़ुशी के नए बंडल के आने का इंतजार कर रही हूँ।”

रीवा की राजकुमारी है मोहना सिंह

बता दे कि मोहना सिंह रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है। वे रीवा की राजकुमारी है। मोहना ने साल 2019 में सुयश रावत से शादी रचाई थी और वे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के घर की बहु बनी। साल 2022 में उन्होंने अपने पहले बच्चे (बेटे अयांश) को जन्म दिया। वहीं शादी के बाद मोहना ने ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था, लेकिन वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version