Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोनावायरस के सक्रिय मामले 10 लाख पार,अब तक 87 हजार से अधिक मौतें

देश में कोरोनावायरस संक्रमण और मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना महामारी के कारण 87 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

देश में कोरोनावायरस संक्रमण और मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना महामारी के कारण 87 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 54 लाख 87 हजार 580 हो गए हैं। जिनमें से 1003299 सक्रिय मामले हैं।

देश में अब तक कोरोना महामारी के कारण 87882 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड महामारी के कारण 1130 मरीजों की मौत हो चुकी है ,इसी दौरान 86 हजार 961 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले एक दिन में 93356 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में अब तक कोरोना वायरस महामारी को मात देकर 4396399 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीँ अब तक 87882 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस महामारी से ठीक ठीक होने वालों की दर 80.11 प्रतिशत तक पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की दर 18.28 प्रतिशत है यानि कुल 1003299 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में 20 सितंबर 2020 तक 64392594 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिसमें 731534 टेस्ट कल हुए।

बता दें, 2 सितंबर 2020 से लेकर अब तक हर रोज कोरोना महामारी के कारण 1000 से अधिक मौतें हो रही हैं।

Exit mobile version