Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 46 लाख पार, पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 46 लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं।

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। भारत में प्रति दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक कोविड महामारी से प्रभावित देश है। देश में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड ब्रेक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे ज्यादा 97 हजार पांच सो सत्तर मामले दर्ज किए गए हैं। इन्ही 24 घंटों में देश भर में 1201 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 12 सितंबर शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4659985 हो गए हैं।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार , भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 958316 हो गई है। देश में अब तक कोरोना वायरस महामारी को 3624197 लोग मात दे चुके हैं। ये लोग महामारी से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीँ COVID 19 बीमारी के कारण अब तक 77472 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ,महाराष्ट्र  कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1015681 है। जिनमें से 715,023 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 271,566 है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना महामारी के कारण 28,724 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version