स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 78512 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में अब तक 64469 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।
भारत में हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 31 अगस्त 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3621246 हो गई है। जिनमें से 781975 सक्रिय मामले हैं। वहीँ कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। 2774802 कोरोना मरीज ठीक होने सफल रहे हैं। मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार देश भर में अब तक 64469 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 78512 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए। हैं इन्ही 24 घंटों में 971 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटों में 60868 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, 30 अगस्त तक देशभर में 42307914 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। अकेले 30 अगस्त को 846278 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए।
आपको बता दें,अगस्त महीने में भारत के हर रोज कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगस्त महीने हर रोज 50 हजार दे अधिक मामले आए हैं।