देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख का आंकड़ा पार कर गई। अब तक भारत में 69561 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की पांच सिंतबर 2020 सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4023179 हो गई है। जिनमें से 69561 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 846395 है। वहीँ कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3107223 हो गई है। यानि 32 लाख के करीब मरीज कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में 86432 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन्ही 24 घंटों में 1089 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 4 सितंबर तक पुरे भारत में 47738491 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। जिनमें से 4 सितंबर 2020 को 1059346 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए हैं।
कोरोना वायरस रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है। रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत पर पहुंच गया है। COVID 19 सक्रिय मामलों की संख्या 21.03 प्रतिशत चल रही है। जबकि मृत्यु दर 2 प्रतिशत से नीचे चल रही है। वहीँ पॉजिटिविटी रेट 8.15 प्रतिशत चल रहा है।