Site icon 4pillar.news

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 42 लाख पार,अब तक 71 हजार से अधिक मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 754 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान कोरोनावायरस के कारण एक शख्स की मौत हो गई है।

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। भारत में अब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण 71642 रोगियों की मौत हो चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश भर में पिछले एक दिन में 90802 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इन्ही 24 घंटों में 1016 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 7 सितंबर सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4204613 हो गए हैं। जिसमें से 71642 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीँ , बात करें कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की तो, भारत में इस समय कोरोना वायरस एक्टिव मरीजों की संख्या 882542 है। जबकि 3250429 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 6 सितंबर 2020 तक 49551507 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। अकेले 6 सितंबर को 720362 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

आपको बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है। अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। 2 दिन पहले ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर हुआ करते थे। अब ब्राजील तीसरे स्थान पर और भारत दूसरे पर है। अमेरिका अभी पहले स्थान पर है।

Exit mobile version