देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 273810 आए हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 19 अप्रैल 2021,सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 273810 नए मामले आए हैं । देश में अब तक 178769 मरीजों की कोविड महामारी के कारण मौत हो चुकी है ।
कोरोना रिपोर्ट
- देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले : 1,50,61,919
- ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए : 1,29,53,821
- देश कुल सक्रिय मामले : 19,29,329
- महामारी के कारण देश भर में मरने वालों की संख्या :1,78,769
देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 12,38,52,566 लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है ।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 महामारी के अब तक के सबसे ज्यादा 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं । इन्ही 24 घंटों में 1,44,178 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं । जबकि इसी दौरान 1619 मरीजों की कोरोना महामारी के कारण मौत हो चुकी है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में अब तक 26,78,94,549 लोगों के कोरोना वायरस सैंपल लिए जा चुके हैं ।जिसमें से 13,56,133 सैंपल टेस्ट 18 अप्रैल को लिए गए हैं ।