Site icon 4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 3.14 लाख पार और 2104 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है । महामारी के दौर में देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन ,बेड और वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही है ।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है । महामारी के दौर में देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन ,बेड और वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22  अप्रैल 2021 गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में संक्रमण के मामलों में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है ।

भारत में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 2291428 है । जबकि 13454880 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । पुरे भारत में कोविड महामारी के कारण अब तक 184657 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

देश भर में पिछले 24 घंटे में 314835 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं ।इसी दौरान 104 मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 178841 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।

कोरोना रिपोर्ट

देश भर में चल रहे कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 132330644 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है । केंद्र सरकार की नई अडवाइजरी के अनुसार 1 अप्रैल से 18 की उम्र से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी । पहले 45 वर्ष की आयु से अधिक वाले लोगों की वैक्सीन दी जा रही है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 16,51,711नमूने कल लिए गए हैं ।

Exit mobile version