देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,10,63,491 हो गए हैं । भारत में अब तक 1,07,50,680 मरीज कोरोना को हराकर ठीक होने में सफल रहे हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंतालय भारत सरकार की 26 फरवरी 2021 शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 16577 नए मामले सामने आए हैं । इसी दौरान 120 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि इन्ही 24 घंटों में 12,179 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।
मंतालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,10,63,491 हैं । जिनमें से 1,07,50,680 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी ले चुके हैं । पुरे देश में इस महामारी के कारण शुक्रवार सुबह तक 1,56,825 मरीजों की मौत हो चुकी है । वहीँ भारत में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 1,55,986 हैं ।
भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,34,72,643 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है ।
वहीँ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 लोगों का कोरोना सैंपल टेस्ट लिया जा चूका है । जिसमें से 8,31,807 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।