Site icon 4pillar.news

AAP एमएलए कुलदीप कुमार ने कहा-बीजेपी और आईटी सेल मेरे खिलाफ झूठ फैला रहे हैं कि मैं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हाथरस गया था

AAP एमएलए कुलदीप कुमार ने वीडियो जारी कर कहा कि बीजेपी और उसका आईटी सेल मेरे खिलाफ झूठ फैला रहे हैं कि मैं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हाथरस गया था।

AAP एमएलए कुलदीप कुमार ने वीडियो जारी कर कहा कि बीजेपी और उसका आईटी सेल मेरे खिलाफ झूठ फैला रहे हैं कि मैं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हाथरस गया था।

आम आदमी पार्टी विधायक कुलदीप कुमार ने हाथरस में पीड़िता के परिवार से उनकी मुलाकात को लेकर बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यूपी के हाथरस गए थे। बता दें, हाथरस पुलिस ने उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया हुआ है।

विधायक कुलदीप कुमार ने ट्विटर वीडियो में कहा ,” मुझे पता चला है कि हाथरस पुलिस ने मेरी खिलाफ FIR दर्ज की है। यह बीजेपी के नेताओं और उनकी आईटी सेल ने मिलकर दुष्प्रचार फैलाया है कि AAP विधायक कोरोना संक्रमित होकर हाथरस गए हैं। जबकि नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही मैं हाथरस गया था।

दिल्ली के कोंडली से विधायक ने कहा ,” मैं निंदा करता हूं कि जिस प्रकार से गिरी हुई हरकतें भारतीय जनता पार्टी कर रही है। उन आरोपियों को बचाने के लिए भाजपा सरकार प्रयास कर रही है। इससे पूरा दलित समाज आहत है। भाजपा सांसद जाकर आरोपियों से मिलते हैं। एक रेप पीड़िता के ब्यान पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ”

आप विधायक ने कहा कि अगर हाथरस पुलिस ने उनसे जानकारी मांगी होती तो वह अपनी रिपोर्ट दिखाते। उन्होंने वीडियो में अपनी कोरोना वायरस रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह हाथरस गए थे।

Exit mobile version