4pillar.news

11 साल की बच्ची ने 12 आम 1.20 लाख में बेचकर ऑनलाइन क्लास के लिए खरीदा स्मार्टफोन

जून 30, 2021 | by

Mandira Bedi’s husband Raj Kaushal dies of heart attack, wave of mourning in Bollywood

झारखंड के जमशेदपुर की तुलसी कुमारी ने 12 आमों को 1 लाख 20 हजार रूपये में बेचा है । तुलसी से ये आम मुंबई के शख्स ने खरीदे हैं ।

कोरोना वायरस महामारी के कारण देश जे कई राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद हैं । ऐसे में छात्रों के पास पढ़ाई करने का ऑनलाइन विकल्प काफी कारगर साबित हो रहा है । लेकिन कुछ छात्र ऑनलाइन क्लास के लिए आर्थिक तंगी के कारण मोबाइल या लैपटॉप नहीं खरीद पा रहे हैं । जिसके चलते उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है । इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण इंटरनेट सेवाएं नहीं हैं । सिग्नल के आभाव में बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं । अब ऐसा ही एक मामला झारखंड के जमशेदपुर से सामने आया है । जहां एक बच्ची नई आम बेचकर स्मार्टफोन खरीदा है ।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली 11 वर्षीय तुलसी कुमारी ने 12 आमों को 120000 रूपये में बेचकर ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्टफोन खरीदा है । मुंबई के एक व्यक्ति ने तुलसी के पढ़ने के दृढ संकल्प को देखते हुए 12 आमों को `10000 प्रति आम के हिसाब से एक लाख बीस हजार रूपये में खरीदा है । इससे तुलसी को उसकी पढ़ाई करने में मदद मिली ।” ये बात तुलसी की मां ने एएनआई को बताई है ।

ये भी पढ़ें ,पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल सेना में हुईं शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कंधों पर लगाए स्टार

RELATED POSTS

View all

view all