Site icon 4pillar.news

इंडोनेशिया के जावा में फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में 127 की मौत : AFP

इंडोनेशिया के जावा स्टेडियम में उस समय हिंसा भड़क उठी जब मैच हारने वाली टीम के समर्थकों ने मैदान पर हमला बोल दिया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार,इस हिंसा में कुल 127 लोगों की जान गई है।

इंडोनेशिया के जावा स्टेडियम में उस समय हिंसा भड़क उठी जब मैच हारने वाली टीम के समर्थकों ने मैदान पर हमला बोल दिया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार,इस हिंसा में कुल 127 लोगों की जान गई है।

इंडोनेशिया के पूर्वी राज्य जावा में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में 182 लोग घायल हो गए हैं। इस हिंसा में कुल 127 लोगों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की पुलिस ने यह जानकारी दी है। रविवार के दिन पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने AFP को बताया कि अरेमा एफसी और परसेबया और सुराबाया टीमों के बीच मुकाबला होने के बाद हारने वाली टीम के समर्थकों ने मैदान पर हमला बोल दिया। हालात को काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े , जिसके बाद मैदान पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोगों की दम घुटने के कारण भी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में कुल 127 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से 34 लोगों की स्टेडियम के अंदर मौत हुई। बाकी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। इस घटना में 182 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

इस बड़े हादसे के बाद इंडोनेशिया के BRI लीग ने खेलों पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें ,फुटबॉलर रोनाल्डो के दो शब्दों से ही कोका कोला कंपनी को लगा 5.2 बिलियन डॉलर का झटका,धड़ाम हुए शेयर

मैच में परसेबया ने 3-2 से जीत हासिल की थी। जिसके बाद सुराबाया टीम के समर्थकों ने ग्राउंड में जाकर हल्ला बोल दिया। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने कहा कि घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version