देश में अब तक 10466595 कोरोनावायरस के कुल संक्रमण के मामले हैं। पिछले 24 घंटे में इस महामारी के कारण 161 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस रिपोर्ट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, देश में हर रोज कोरोनावायरस के नए मामले 20,000 से नीचे आने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में 16000 से अधिक नए के सामने आए हैं।
संबंधित मंत्रालय की ओर से जारी की गई सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में 16311 नए मामले दर्ज हुए हैं। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले एक करोड से अधिक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 161 लोगों की कोविड-19 महामारी के कारण जान चली गई है।
26 मई के बाद पिछले एक दिन में सबसे कम मौत के आंकड़े दर्ज हुए हैं ।26 मई को 146 मरीजों की मौत हुई थी। अब तक 1 लाख 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16959 मरीज इस घातक बीमारी को मात देने में कायम कामयाब रहे हैं। अब तक कुल 1009 2909 मरीज कोरोनावायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद रिकवरी रेट 96.42 प्रतिशत हो गई है। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से देश में एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है। भारत में कोरोना के 2,22,526 सक्रिय मामले रह गए हैं।
सरकारी मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मरीज 2.12 प्रतिशत है। जो कि अब तक सबसे निचला स्तर है। वही मृत्यु दर की बात करें तो 1.44% है और पॉजिटिविटी रेट 2.47 % है।
आईसीएमआर की रिपोर्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 659209 कोरोनावायरस टेस्ट लिए गए हैं। अब तक कुल 1817 558 831 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका।
Be First to Comment