देश में COVID 19 संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30256 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 295 मरीज कोरोनावायरस के कारण अपनी जान गवा चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 20 सितंबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संकमण के 30256 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 43938 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 295 मरीजों की जान जा चुकी है।
मंत्रालय की ही रिपोर्ट के अनुसार,देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 33478419 हैं। जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 318181 है। वहीँ,कोरोना महामारी को हराकर अब तक 32715105 लोग ठीक हो चुके हैं। देश भर में कोरोना महामारी के कारण अब तक 4,45,133 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीँ,देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा केरल राज्य है। केरल में पिछले 24 घंटे में 19653 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। राज्य में बीते एक दिन में 152 मरीजों की मौत हुई है।
देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 80,85,68,144 डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 37,78,296 वैक्सीन की डोज कल दी गई हैं।
बता दें,17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की दो दी गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर 2 करोड़ 52 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई थी। जोकि एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज दिए जाने का रिकॉर्ड है। हालांकि उससे पहले और बाद में दैनिक टीकाकरण के आंकड़े थोड़ा कम रहे है।