Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 30093 नए केस दर्ज और 374 मरीजों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 30093 नए केस दर्ज और 374 मरीजों की मौत

देश में COVID 19 संक्रमण के मामलों में प्रति दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं । भारत में पिछले 24 घंटे में 30093 नए कोरोना केस दर्ज हुए और 374 मरीजों की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 20 जुलाई 2021 की रिपोर्ट में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों बीते एक दिन में थोड़ी दर्ज दिखाई गई । है  स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पुरे देश में पिछले 24 घंटे में 30093 नए केस दर्ज हुए और 374 मरीजों की मौत हुई । इसी दौरान 45254 कोविड मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं ।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना संक्रमण के 3,11,74,322 कुल मामले हैं । जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 4,06,130 है ।  वहीँ अब तक 3,03,53,710 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं ।

कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक पुरे देश में 4,14,482 लोगों की जान जा चुकी है । वहीँ , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 44,73,41,133 लोगों कोरोनाल सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिनमें से 17,92,336 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।

बता दें, फ़िलहाल देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है । अभी तीसरी लहर आनी बाकि है । कोरोना संक्रमण की पहली दोनों लहरों के शुरुआत में संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा आए । जिसके बाद कम होते गए । चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों की राय है कि COVID 19 की तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों पर भी पड़ने वाला है । कोरोना की तीसरी लहर साल के अंत तक आने की आशंका जताई जा रही है ।

Exit mobile version