देश में COVID 19 महामारी की तीसरी लहर अपने चरम पर है। पिछले लगभग 15 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी उछाल आ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 238018 नए केस दर्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने मंगवार सुबह की कोरोना रिपोर्ट जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 238018 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 121457 मरीज रिकवर हुए हैं। जिसके बाद अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 35394882 हो गई है। वहीँ बीते 24 घंटों में घातक महामारी कोरोना के कारण 310 लोगों की मौत हो चुकी है। देश अब तक कोरोना के कारण जान गवाने वाले लोगों की कुल संख्या 486761 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 121457 मरीजों के रिकवर होने के बाद अब तक कुल 3539488 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1736628 है।
भारत में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1580441770 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार पुरे भारत में बीते सोमवार के दिन 1649143 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिसके साथ अब तक कुल 705411425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।